Wednesday, May 15th, 2024

27 जुलाई को जारी होगा 12वीं में प्रवेशित आठ लाख विद्यार्थियों का रिजल्ट

भोपाल  
मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल बारहवीं परीक्षा के आठ लाख से अधिक विद्यार्थियों का परिणाम 27 जुलाई की दोपहर तीन बजे घोषित करेगा। मंडल सचिव अनिल सुचारी ने शनिवार को इसके निर्देश जारी कर दिए है।

मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की बारहवीं परीक्षा दो मार्च से शुरू हुई थी। कोरोना संक्रमण के चलते बीच में परीक्षा स्थगित कर दी गई। स्थगित परीक्षा के शेष पेपर बीती 9 जून से दो पालियों में 16 जून तक संपन्न हुए। छात्रों की कापियां पांच जुलाई तक पूरी जांच ली गई थी। अब मंडल द्वारा 27 जुलाई की दोपहर तीन बजे रिजल्ट घोषित किया जाएगा। गौरतलब है कि सीबीएसई बारहवीं का रिजल्ट जारी हो चुका है। मंडल की बारहवीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद उच्च शिक्षा विभाग कालेजों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करेगा। बारहवीं परीक्षा में करीब साढ़े 8 लाख विद्यार्थी शामिल हुए है।

यहां मिलेगा बारहवीं का परिणाम
माशिमं की बारहवीं का परिणाम मंडल की वेबसाइट, एमपी रिजल्ट डाट एनआईसी समेत एमपीबीएसई मोबाइल एप पर देखा जा सकता है।

  1. http://mpresults.nic.in/
  2. http://mpbse.nic.in/
  3. https://www.fastresult.in/
  4. http://www.mponline.gov.in/portal/
Source : MP Educ.

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

11 + 11 =

पाठको की राय